- Get link
- X
- Other Apps
प्रेम, समृद्धि और सफलता जिंदगी हर इंसान को प्यार, कामयाबी और दौलत की ही चाह रहती होती है। मुश्किल तब होती है जब इंसान सिर्फ खुद की ही कामयाबी के बारे में खुदगर्ज होकर सोचने लगता है। नतीजा यह होता है कि शोहरत और पैसा होने के बावजूद वह अपनी खुशी और प्यार लोगों में बाँट नहीं पाता क्योंकि अपने स्वार्थ के कारण वह सबसे दूर हो चुका रहता है। जिंदगी में कई बार इंसान के पास मौके आते है जब वह अपने प्रेम की डोर से दुसरों को मदद कर सकता है पर अपनी प्रगति और अपनी सफलता के लिए वह स्वार्थ का सहारा लेता है। एक गरीब परिवार में बूढ़े माता पिता और उनके दो बेटे रहते है जिनकी शादी हो चुकी है। परिवार दोनों बेटों की कमाई पर ही चलता है और बेहद गरीब है लेकिन आपस में प्रेम बहुत है। बेटो को सहायता करने के लिए बुढ़े पिता भी काम पर जाते हैं। एक दिन ईश्वर को लगता है कि क्यों न इस परिवार पर कृपा की जाए। पर इसके पूर्व वह परिवार की परीक्षा भी लेना चाहता है। एक दिन भरी गर्मी में परिवार के घर के बाहर तीन लोग आकर खड़े होत...
Comments