Skip to main content

Dream Yourself-dreams on your life

Dream Yourself-dreams on your life

          जो खुद बड़े सपने नहीं देखते वे generally दूसरों के बडे dreams को भी नहीं समझ पाते . अगर आप भी अपने किसी सपने को Realize करने में लगे हैं तो इस बात के लिए तैयार रहिये की आपको एक encourage करने वाले तक पहुँचने से पहले दस निराश करने वालों को face करना होगा .

जब आप अपने सपनो  को लोगों से share करेंगे , ख़ास तौर पर ऐसे सपनो जो लीक से हटकर हों तो ज्यादातर लोग आपकी ideas पर doubt करेंगे …और अपने तर्कों -कुतर्कों से उसे वहीँ kill करने में लग जायेंगे …और आप ज्यादातर बार ध्यान देते हैं वे ऐसा intentionally नहीं करते , उनमे से कुछ तो इस तरह programmed होते हैं कि जब कोई बात सामने आती है तो उसे कमियां निकालने के मकसद से देखते हैं ; और बाकी कुछ नया करने के जोखिम से डरते हैं ; इसलिए उन्हें अजीब लगता है कि जब वे डरते हैं तो औरों को भी Fear चाहिए, उन्हें आपका ना डरना अस्वाभाविक लगता है और वो आपको oppose करते हैं ताकि आप भी स्वाभाविक हो जाएं . And generally ये हमारे करीबी लोग होते हैं जों हमें मानते हैं और हमें सफल होते भी देखना चाहते हैं , पर उनके दिमाग में सफलता का जो model defined है वो आपके plan से match नहीं करता और शायद इसीलिए वो जाने – अनजाने आपको discourage करने लगते हैं .

क्या ऐसे लोगों को कोई importance नहीं देनी चाहिए ?

नहीं , ऐसा नहीं है ,Actually  मेरा तो मानना है कि जब आप starting phase में हों तो discourage करने वाले लोग encourage करने वालों से अधिक महत्तव रखते हैं . I think आपको इसे एक challenge के रूप में सोचना चाहिए …जब आप ऐसे लोगों को convince करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो दरअसल आप खुद को ही और Convince  करने में लगे होते हैं कि हाँ what I am going to do can be done…. इसकी चिंता मत करिए कि सामने वाला convince हुआ की नहीं चिंता इसकी कीजिये कि आपका इरादा Weak तो नहीं पड़ा …. आप अभी भी आगे बढ़ने को तैयार हैं कि आप अभी भी risk लेने को तैयार हैं …
एक anecdote है …जब एक salesman से किसी ने कहा कि तुम यहाँ जूते कैसे बेचोगे , यहाँ तो कोई जूते पहनता ही नहीं तो salesman की आँखें चमक गयीं … “wow! इसका मतलब यह हें कि मैं यहाँ हर किसी को जूते बेच सकता हूँ ….”
लोग आपके plans में कमियाँ निकालेंगे ही पर आप अपने idea को लेकर determined हैं तो वे आपको पीछे नहीं ढकेल पायेंगे …और अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो उनके शुक्रगुजार रहिये …. क्योंकि अगर आप उनके Plan भर से doubt में आ गए तो reality में वो काम करने में तो उससे कहीं अधिक चैलेंजेज आते …तब आप क्या करते ??

तो क्या इसका Meaning मैं हार मान लूँ ?

नहीं, आप अपने idea को drop करके किसी और से नहीं आप हारे क्योंकि कहीं न कहीं आप खुद अपने plan को लेकर convinced नहीं थे …अब एक बार फिर आपको खुद को convince करना होगा …आपको existing plan में कुछ बदल  करना होगा या एक नया सपना देखना होगा …हाँ अगर आपको अपने पहले plan में सचमुच खामियां नज़र आ जाती हैं तो उसे ये ढूड्ने की ज़रुरत नहीं कि …मैंने ऐसे -ऐसे सोचा था और सबसे बता भी दिया है अब तो करना ही पड़ेगा , ये जानते हुए भी कि मैं खुद इससे convinced नहीं हूँ फिर भी मुझे करना होगा …NO you don’t have to…ऎसी गलती कभी मत करिए कोई काम अधुरे मैं मत शुरू करिए …as a human being आपमें अनंत क्षमता है …किसी भी क्षण आप कोई भी नया सपना बुनने और उसे साकार करने का माद्दा रखते हैं …so why waste your ability…कुछ नया सोचिये , एक बार फिर जोश से भर जाइये और एक नए dream के साथ दुनिया के सामने खड़े हो जाइये!!

 अगर आप लोगों के discourage करने के बावजूद हार नहीं मानतें तो ?

तो आप बधाई के पात्र हैं …. Congratulations :)…. आपने वो stage पार कर ली है जिसपर 80 to 90% लोग अटक जाते हैं …यहाँ पहुँचने का मतलब आपने अपने self-doubts clear कर लिए हैं , आपने खुद को और भी convince कर लिए है कि Yes I can do it! अब आप discourage करने वाले लोगों से distance बना लीजिये ….इन्हे तो आप already हरा चुके हैं … अब तो बस आगे बढ़ना है अपने सपनो को साकार करना है .
क्या होता है जब हम Fault Finding में लगे रहते हैं ?
हम negative सोचते हैं  कि अपनी energy का गलत इस्तेमाल करते हैं , अपने life में और भी अधिक stress और tension attract करते हैं और सबसे बड़ी चीज हम fault को fault ही रहने देते हैं.

क्या होता है कि जब हम Solution Seeking में लगे रहते हैं ?

हम positive सोचते हैं , अपनी energy का सही उपयोग करते हैं ,अपनी life में और भी अधिक happiness और self satisfaction attract करते हैं और सबसे बड़ी चीज हम fault को fault नहीं रहने देते उसका ऊपाय निकाल लेते हैं .
                                                              
                                                               Thanks

Comments

Popular posts from this blog

Why time is so important in our life in hindi

Why time is so important in our life समय, सफलता की कुंजी है। समय का चक्र अपनी गति से चलता रहता है या यूं कहें कि भाग रहा है। अक्सर इधर-उधर कहीं न कहीं, किसी न किसी से ये सुनने को मिलता रहता है कि क्या करें समय ही नही मिलता। वास्तव में हम निरंतर गतिमान समय के साथ कदम से कदम मिला कर चल ही नही पाते और पिछङ जाते हैं। समय जैसी मूल्यवान संपदा का भंडार होते हुए भी हम सभ हमेशा उसकी कमी का रोना रोते रहते हैं क्योंकि हम इस अमूल्य समय को बिना सोचे समझे खर्च कर देते हैं। विकास की राह में समय की बरबादी ही सबसे बङा शत्रु है।जो समय को काबु मै रखता है वही success पा सकता हे । एक बार हाँथ से निकला हुआ समय कभी वापस नही आ सकता । हमारा बहुमूल्य वर्तमान क्रमशः भूतकाल बन जाता है जो कभी वापस नही आता। सत्य कहावत है कि बीता हुआ समय और बोले हुए शब्द कभी वापस नही ले सकेंगे। कबीर दास जी ने कहा है कि, कल करे सो आज कर,आज करै सो अब अभी नही तो कभी नही।। पल में परलै होयेगी, बहुरी करेगा कब।। सच ही तो है मित्रों, किसी भी काम को कल पर नही टालना चाहिए क्योंकि आज का कल पर और कल का काम परसों पर टालने से काम अ

what is your life dream in hindi

what is your life dream in Hindi “Dreams are not those you have while sleeping, but those that do not let you sleep.” “सपने वो नहीं होते जो आप सोते वक़्त देखते हैं, बल्कि वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते.”     एक आम Indian का बड़ा सपना बस इतना बड़ा ही होता है …एक अच्छी सी job, अपना घर , एक four wheeler…और ऐसी ही छोटी -मोटी चीजें …    जी हाँ , मैं इन्हें छोटी चीजें ही मानता हूँ …ये तो already करोड़ों लोग कर चुके हैं अगर आप भी अपनी पूरी ज़िन्दगी बस यही achieve करने में लगा देंगे तो कौन सा बड़ा काम कर लेंगे ? अगर भौतिक सुख सुविधाएं जुटाने की ही बात है तो एक छोटे से घर की जगह एक बड़े से बंगले के बारे में सोचिये , या एक बड़ा सा अपार्टमेंट बनाने के ख्वाब देखिये , एक छोटी सी गाड़ी में घूमने की जगह luxury cars की fleet खड़ी करने के बारे में सोचिये … common man की तरह सोचेंगे तो common man की तरह ही ज़िन्दगी बिता देंगे …पैसा जोड़ते …खर्चे काटते और अपनी खुशियाँ sacrifice करते … ऐसा मत करिए जिस भी बारे में सोचिये बड़ा सोचिये .        हो सकता है कि आप materialistic ची

How to speak in English in Hindi | Motivational Tips

How to speak in English in Hindi अंग्रेजी बोलने से सम्बंधित कुछ टिप्स      English बोलने के लिए grammar अच्छे से आना चाहिए : यह एक बहुत बड़ा myth है , आप यह सोचिये कि जब आपने हिंदी बोलना सीखा तो क्या आपको संज्ञा , सर्वनाम इ. के बारे में पता था ? नहीं पता था , क्योंकि उसकी जरूरत ही  पड़ी  नहीं वो तो बस आपने दूसरों को देखकर -सुनकर सीख लिया . उसी तरह अंग्रेजी बोलने के लिए भी Grammar की knowledge जरूरी नहीं होता . English Medium school से अच्छी शिक्षा मिलने के वजह मैं अच्छी English बोल लेता हूँ , पर यदि आप मेरा Tenses का test लें तो मेरा पास होना भी मुश्किल होगा .   कुछ ही दिनों में English बोलना सीखा जा सकता है : गलत ! अपनी मातृ भाषा से अलग कोई भी भाषा सीखने में समय लगता है . कितना समय लगेगा यह person to person अलग रहेगा . पर मेरा मानना है कि यदि कोई पहले से थोड़ी बहुत इंग्लिश बोलना जानता है और वो dedicated होकर effort करे तो 6 महीने में अच्छी अंग्रेजी बोलना सीख सकता है .और यदि आप सीख ही रहे हैं तो Workable मत सीखिए , अच्छी English सीखिए.      English Medium से पढने वा