Skip to main content

Dream Yourself-dreams on your life

Dream Yourself-dreams on your life

          जो खुद बड़े सपने नहीं देखते वे generally दूसरों के बडे dreams को भी नहीं समझ पाते . अगर आप भी अपने किसी सपने को Realize करने में लगे हैं तो इस बात के लिए तैयार रहिये की आपको एक encourage करने वाले तक पहुँचने से पहले दस निराश करने वालों को face करना होगा .

जब आप अपने सपनो  को लोगों से share करेंगे , ख़ास तौर पर ऐसे सपनो जो लीक से हटकर हों तो ज्यादातर लोग आपकी ideas पर doubt करेंगे …और अपने तर्कों -कुतर्कों से उसे वहीँ kill करने में लग जायेंगे …और आप ज्यादातर बार ध्यान देते हैं वे ऐसा intentionally नहीं करते , उनमे से कुछ तो इस तरह programmed होते हैं कि जब कोई बात सामने आती है तो उसे कमियां निकालने के मकसद से देखते हैं ; और बाकी कुछ नया करने के जोखिम से डरते हैं ; इसलिए उन्हें अजीब लगता है कि जब वे डरते हैं तो औरों को भी Fear चाहिए, उन्हें आपका ना डरना अस्वाभाविक लगता है और वो आपको oppose करते हैं ताकि आप भी स्वाभाविक हो जाएं . And generally ये हमारे करीबी लोग होते हैं जों हमें मानते हैं और हमें सफल होते भी देखना चाहते हैं , पर उनके दिमाग में सफलता का जो model defined है वो आपके plan से match नहीं करता और शायद इसीलिए वो जाने – अनजाने आपको discourage करने लगते हैं .

क्या ऐसे लोगों को कोई importance नहीं देनी चाहिए ?

नहीं , ऐसा नहीं है ,Actually  मेरा तो मानना है कि जब आप starting phase में हों तो discourage करने वाले लोग encourage करने वालों से अधिक महत्तव रखते हैं . I think आपको इसे एक challenge के रूप में सोचना चाहिए …जब आप ऐसे लोगों को convince करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो दरअसल आप खुद को ही और Convince  करने में लगे होते हैं कि हाँ what I am going to do can be done…. इसकी चिंता मत करिए कि सामने वाला convince हुआ की नहीं चिंता इसकी कीजिये कि आपका इरादा Weak तो नहीं पड़ा …. आप अभी भी आगे बढ़ने को तैयार हैं कि आप अभी भी risk लेने को तैयार हैं …
एक anecdote है …जब एक salesman से किसी ने कहा कि तुम यहाँ जूते कैसे बेचोगे , यहाँ तो कोई जूते पहनता ही नहीं तो salesman की आँखें चमक गयीं … “wow! इसका मतलब यह हें कि मैं यहाँ हर किसी को जूते बेच सकता हूँ ….”
लोग आपके plans में कमियाँ निकालेंगे ही पर आप अपने idea को लेकर determined हैं तो वे आपको पीछे नहीं ढकेल पायेंगे …और अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो उनके शुक्रगुजार रहिये …. क्योंकि अगर आप उनके Plan भर से doubt में आ गए तो reality में वो काम करने में तो उससे कहीं अधिक चैलेंजेज आते …तब आप क्या करते ??

तो क्या इसका Meaning मैं हार मान लूँ ?

नहीं, आप अपने idea को drop करके किसी और से नहीं आप हारे क्योंकि कहीं न कहीं आप खुद अपने plan को लेकर convinced नहीं थे …अब एक बार फिर आपको खुद को convince करना होगा …आपको existing plan में कुछ बदल  करना होगा या एक नया सपना देखना होगा …हाँ अगर आपको अपने पहले plan में सचमुच खामियां नज़र आ जाती हैं तो उसे ये ढूड्ने की ज़रुरत नहीं कि …मैंने ऐसे -ऐसे सोचा था और सबसे बता भी दिया है अब तो करना ही पड़ेगा , ये जानते हुए भी कि मैं खुद इससे convinced नहीं हूँ फिर भी मुझे करना होगा …NO you don’t have to…ऎसी गलती कभी मत करिए कोई काम अधुरे मैं मत शुरू करिए …as a human being आपमें अनंत क्षमता है …किसी भी क्षण आप कोई भी नया सपना बुनने और उसे साकार करने का माद्दा रखते हैं …so why waste your ability…कुछ नया सोचिये , एक बार फिर जोश से भर जाइये और एक नए dream के साथ दुनिया के सामने खड़े हो जाइये!!

 अगर आप लोगों के discourage करने के बावजूद हार नहीं मानतें तो ?

तो आप बधाई के पात्र हैं …. Congratulations :)…. आपने वो stage पार कर ली है जिसपर 80 to 90% लोग अटक जाते हैं …यहाँ पहुँचने का मतलब आपने अपने self-doubts clear कर लिए हैं , आपने खुद को और भी convince कर लिए है कि Yes I can do it! अब आप discourage करने वाले लोगों से distance बना लीजिये ….इन्हे तो आप already हरा चुके हैं … अब तो बस आगे बढ़ना है अपने सपनो को साकार करना है .
क्या होता है जब हम Fault Finding में लगे रहते हैं ?
हम negative सोचते हैं  कि अपनी energy का गलत इस्तेमाल करते हैं , अपने life में और भी अधिक stress और tension attract करते हैं और सबसे बड़ी चीज हम fault को fault ही रहने देते हैं.

क्या होता है कि जब हम Solution Seeking में लगे रहते हैं ?

हम positive सोचते हैं , अपनी energy का सही उपयोग करते हैं ,अपनी life में और भी अधिक happiness और self satisfaction attract करते हैं और सबसे बड़ी चीज हम fault को fault नहीं रहने देते उसका ऊपाय निकाल लेते हैं .
                                                              
                                                               Thanks

Comments

Popular posts from this blog

How to check your Unique Talent and talent identification

How to check your Unique Talent and talent identification क्या है विशेष प्रतिभा या यूनिक टैलेंट ? प्रकृति ने हम सभी को अलग अलग बनाया है | सभी एक दूसरे से भिन्न हैं और सभी के अन्दर एक विशेष गुण होता है | अपने अन्दर की विशेष योग्यता को समझने के लिए पहले ज़रूरी है कि हम यह जानें कि आखिर ये विशेष गुण या प्रतिभा क्या होती है | आईये, विशेष प्रतिभा के चारित्रिक गुणों को समझें | कोई ऐसा कार्य जो आप दूसरों की अपेक्षा अधिक निपुणता से करते हैं, यानि की आपका टेलेंट | कोई भी ऐसा काम जो आप पूरी लगन और मेहनत के साथ करते हैं | जिसे करने में आप कभी थकते नहीं और इसका भरपूर आनंद उठाते हैं | जो आपको और आपके आसपास के लोगों को उत्साहित करता हैं | जिसे आप कुशलता, और अधिक कुशलता के साथ करना चाहते हैं और आपको उसमें सुधार की भरपूर संभावनाएं दिखाई देती हैं | हम में से ज्यादातर लोग अपनी योग्यताओं और प्रतिभाओं का विकास करने की बजाय उन्हें दबाते हैं | याद कीजिये अपने बचपन के दिन, आप में से कुछ लोगों को संगीत बहुत पसंद था, कुछ को चित्रकारी, कुछ को क्रिकेट खेलना और शायद कुछ को अभिनय करना | ऐसा नहीं...

Hindi tips for the success in study

 Hindi tips for the success in study       बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम आते ही जहाँ सामान्यतः चारों तरफ़ विद्यार्थियों में आनंद की लहर दौड़ जाती है, वहीं न्यूज़ पेपर्स और टीवी चैनल्स पर कुछ दुखद समाचार भी सामने आते हैं, जहाँ विद्यार्थी अच्छे नंबर ना आने और  Exam time में मानसिक दबाव के कारण आत्महत्या तक कर बैठते हैं | यह एक बहुत ही गंभीर विषय है क्योंकि विद्यार्थी आत्महत्या के मामलों में हम प्रथम स्थान पर हैं |  मित्रो कहा जाता है कि अभ्यास में जितना अधिक पसीना बहाओगे, युद्ध में उतना ही खून कम बहेगा| वैसे आज के प्रतियोगिता भरे युग में, पढ़ाई करना और अच्छे नम्बरों से पास होना किसी लड़ाई से कम नहीं रह गया है | बात तो बहुत सीधी सी है कि अगर आपको ये लड़ाई जीतनी है तो इसके लिए पहले से रणनीति बनाने और उसके अनुरूप तैयारी करने की आवश्यकता है | आमतौर पर सही मार्गदर्शन के अभाव में विद्यार्थी ठीक ढ़ंग से तैयारी नहीं कर पाते और परीक्षा का समय नजदीक आते ही उनमें चिंता और घबराहट बढ़ने लगती है | किसी भी परीक्षा की तैयारी करने और सफल होने के कुछ सूत्र यह...

How to motivate yourself tips in hindi

Motivational tips for Personality Develop in  Hindi 1. One Goal एक लक्ष्य       जब भी मैं थोडा down हुआ हूँ , मुझे पता चला है कि अक्सर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मेरी life में एक साथ बहुत कुछ चल रहा होता है. मैं बहुत कुछ करने की कोशिश कर रहा होता हूँ. और ये मेरी Stamina  और motivation को ख़तम कर देता है. शायद ये सबसे  सामान्य गलती है जो लोग करते हैं: वो एक साथ बहुत कुछ करने की कोशिश करते हैं. यदि एक समय में दो या तीन उससे अधिक लक्ष्य achieve करने का प्रयास करते हैं तो आप अपनी ( लक्ष्य पाने के लिए दो सबसे महत्त्वपूर्ण चीजें )   energy और focus बनाये नहीं रख पाते. ये संभव नहीं है – मैंने कई बार कोशिश की है. Increase Self Confidence       आपको अभी के लिए कोई एक लक्ष्य चुनना होगा, और पूरी तरह से उसपर लक्ष्य  करना होगा. मुझे यह पाता है ये कठिन है, पर मैं अपने अनुभव  से बता रहा हूँ. एक बार आप अपना अभी का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लें तो फिर उसके बाद आप अपने बाकी Target प्राप्त कर सकते हैं. ...